Thursday 27 December 2018

एकल खिडक़ी पंजीकरण के सुझाव सराहानीय : पी के जैन


(रैपको न्यूज़ प्रतिनिधि)
गुरूग्राम। पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रधान एवं गुडग़ांव चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक प्रधान श्री पी के जैन ने सार्वजनिक क्षेत्र तथा लोक उपक्रमों में एसएमई सैक्टर से खरीद के लिये एकल खिडक़ी पंजीकरण के सुझाव का स्वागत करते कहा है कि इससे निश्चित रूप से जहां सरकारी उपक्रमों को लाभ मिलेगा वहीं एसएमई सैक्टर की भी लंबे समय से उठ रही मांग  भी पूरी हो सकेगी।
श्री जैन का मानना है कि एसएमई सैक्टर को खरीद का २५ फीसदी कोटा उपलब्ध कराना निश्चित रूप से एसएमई सैक्टर व बड़े उद्योगों दोनों के लिये लाभप्रद सिद्ध हुआ है ऐसे में अन्य लोक उपक्रमों को भी इस प्रतिशत को बढ़ाने के लिये कदम उठाने चाहिएं।
एसएमई सैक्टर के लिये एकल खिडक़ी रजिस्ट्रेशन की सिफारिशों पर सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते श्री जैन ने कहा है कि यह निश्चित रूप से सराहना का विषय है कि इस संबंध में स्वयं लोक उपकरणों द्वारा सिफारिशें की जा रही हैं, जिसके साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा सकता है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: