गुरूग्राम। नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आर्टिमिस अस्पताल की ओर से एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता को 2 हजार मास्क भेंट किए गए। अस्पताल की सीएसआर चेयरपर्सन शालिनी कंवरचन्द की ओर से अस्पताल प्रतिनिधि मोनिका वालिया ने सीजन फॉर केयरिंग एंड शेयरिंग के तहत ये मास्क श्री गुप्ता को भेंट किए।
अपोलो टायर्स एवं आर्टिमिस अस्पताल के अध्यक्ष ओंकार एस कंवर के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी बेटी एवं आर्टिमिस अस्पताल की सीएसआर चेयरपर्सन शालिनी कंवर चंद ने गुरूग्राम पुलिस तथा नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों को शुद्ध हवा के लिए उपहार स्वरूप मास्क दिए गए हैं। इस पहल का समर्थन पुलिस आयुक्त के के राव, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता सहित कार्यकारी अभियंता(स्वच्छता) सौरभ नैन ने किया है।
अपोलो टायर्स एवं आर्टिमिस अस्पताल के अध्यक्ष ओंकार एस कंवर के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी बेटी एवं आर्टिमिस अस्पताल की सीएसआर चेयरपर्सन शालिनी कंवर चंद ने गुरूग्राम पुलिस तथा नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों को शुद्ध हवा के लिए उपहार स्वरूप मास्क दिए गए हैं। इस पहल का समर्थन पुलिस आयुक्त के के राव, नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता सहित कार्यकारी अभियंता(स्वच्छता) सौरभ नैन ने किया है।
0 comments: