Wednesday 20 March 2019

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन


गुरूग्राम। इंस्टीट्यूट ऑफ टाऊन प्लानर इंडिया के हरियाणा रीजनल चैप्टर द्वारा सैक्टर-50 स्थित निर्वाणा पेशियो क्लब में शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का शुभारंभ नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। सेमीनार में एमेरिट्स आईटीपीआई दिल्ली के अध्यक्ष डा. डीएस मेश्राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए निगमायुक्त ने गुरूग्राम से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा ठोस कचरा प्रबंधन में शामिल किए गए नए नियमों और विनियमों तथा लैंडफिल साईट के लिए किए जाने वाले प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा की जा रही पहलों के बारे में भी जानकारी दी। डा. मेश्राम ने एक बेहतर तरीके से ठोस कचरे का प्रबंधन करने के लिए जोर दिया तथा सरकार और समुदाय दोनों की आवश्यकता पर बल दिया। आईटीपीआई-एचआरसी के अध्यक्ष सुधीर चौहान ने आईटीपीआई-एचआरसी के उद्देश्यों और वर्तमान समय के संदर्भ में विषय की प्रासंगिकता का स्वागत किया। आईटीपीआई दिल्ली के पूर्व उपाध्यक्ष एसडी सैनी ने भी अपने विचार रखे। मिस गुरप्रीत कौर विर्क और मिस विजिता निगम द्वारा भी अपने विचार रखे गए। हरियाणा के पूर्व नगर नियोजक राजीबीर सिंह ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की। पर्यावरण और अपशिष्ट प्रबंधन टीईआरआई विश्वविद्यालय के निदेशक सुनील पांडे ने प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन परिपत्र अर्थव्यवस्था के लिए अग्रणी विषय पर अपने विचार रखे। पूर्व आईएएस अधिकारी एसपी सिंह ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के व्यवहारिक पहलू पर, टेरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. लक्ष्मी रघुपति ने शहरी समुच्चय में सतत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर और डा. श्यामला मणि ने शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में नवाचार पर अपने विचार रखे। सेमीनार में श्रोताओं के लिए चर्चा और सुझावों के लिए इंटरैक्टिव सैशन रखा गया। सेमीनार में 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें टाऊन प्लानर्स, आर्किटैक्ट्स, इंजीनियर्स और हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और नई दिल्ली के प्रोफेशनल्स शामिल थे। हरियाणा के पूर्व मुख्य नगर नियोजक युसुफ मोहम्मद अंसारी ने सभी का धन्यवाद किया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: