Wednesday 20 March 2019

अधिकारियों को जिला निर्वाचनअधिकारी ने दिए चुनाव आयोग टिप्स


फरीदाबाद।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की डियूटी में जुटे सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी  गम्भीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने भी लोकसभा चुनाव को पारदर्शी व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए आमजन को भी अनेक अधिकार दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को सैक्टर-12 कन्वैंशन सैन्टर में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ डिस्ट्रिक्ट इलैक्श्न मैनेजमैंट प्लान पर चर्चा कर रहे थे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मौजूदा चुनाव में सी-विजिल एप के साथ आम नागरिक को इस तरह का अधिकार दिया गया है कि वह भी साधारण तकनीक के साथ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सीधे चुनाव आयोग को कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह समाधान पोर्टल पर भी चुनाव से सम्बन्धित सभी शिकायतों को अपलोड करना होगा। पेड न्यूज व सोशल मीडिया पर भी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी नजर रखनी होगी। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि चुनाव के दौरान अधिकारियों द्वारा क्या किया जाये और क्या न किया जाये।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: