Friday 14 June 2019

फरीदाबाद में बन्नूवाल बिरादरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन



फरीदाबाद। गत दिवस गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा नं01 में थैलासीमिया ग्रस्त के लिये बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जहां 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कहीं समाज को एक संदेश भी प्रदान किया गया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपना योगदान दिया तथा बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया।
इस अवसर पर बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के सरपरस्त पीर जगन्नाथ ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर हैल्थ कैम्प एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन कर मानवता का संदेश दिया जाता है जोकि सराहनीय प्रयास है।
शिविर के आयोजक एवं बन्नूवाल बिरादरी फरीदाबाद के प्रधान लोचन भाटिया ने बतया कि उनकी संस्था का मुख्य लक्ष्य समाज एवं मानवता की सेवा करना है। इसी क्रम में संस्था हैल्थ कैम्प, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों की सेवा, गरीब लड़कियों की शादी, बुजुर्गों के लिए कपड़े एकत्रित करने के साथ-साथ उनके खाने के राशन की उपलब्धता पर कार्य  करती है।
इस अवसर पर विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, मनोनीत पार्षद दिनेश भाटिया, सर्वश्री बहादुर सिंह सब्बरवाल, गुलशन भाटिया, राजेश भाटिया, रविन्द्र सिंह राणा, स0 मनजीत सिंह चावला, बन्नूवाल बिरादरी के सरपरस्त स0 मोहन सिंह भाटिया, वेद भाटिया, कंवल खत्री, बी आर भाटिया, अजय नाथ, महेंद्र नागपाल, सतपाल सिंह पाले, दर्शन भाटिया, बब्बू भाटिया, बी डी भाटिया, प्रमोद भाटिया, उजागर सिंह रतड़ा, तेजवंत सिंह रतड़ा, हरीश रतड़ा, गुलशन बग्गा, श्याम सुंदर कपूर, गिरधर भाटिया, कैलाश गुगलानी, चन्नी भाटिया, अजय नौनिहाल, बंटी भाटिया एवं चरणजीत भाटिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: