फरीदाबाद (रैपको न्यूज प्रतिनिधि)। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने अपना चुनाव अभियान आरंभ कर दिया है। उन्होंने सैक्टर 46 में भिन्न-भिन्न सभाएं आयोजित की।
चौ० विजय प्रताप ने कहा है कि जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया कि मैं सूखी पड़ी बडख़ल झील को भरने का काम सबसे पहले करूंगा, जिससे एक ओर जहां झील पर फिर से रौनक लौटेगी, वहीं पर क्षेत्र में गिरता भूजल स्तर भी सुधरेगा।
सभाओं में उमड़े लोगों की भीड़ से गदगद विजय प्रताप ने कहा कि जिस तरह क्षेत्र के लोगों ने उनके पिता चौ० महेंद्र प्रताप को कई बार जिता कर सेवा का अवसर दिया उसी तरह मुझे भी अपना बेटा व भाई समझ कर आशीर्वाद दें और सेवा करने का अवसर प्रदान करें।
आपने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 1750 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए थे। भाजपा ने कितने कराए यह श्वेत पत्र जारी कर लोगों को बताएं। आपने कहा कि मैं अपने पिता से झूठे वायदे न करने व जनता को बेवकूफ न बनाने का जो गुण सीखा है उस पर अडिग रहूंगा और आप से जो वायदा करूंगा उसे हर हालत में पूरा करूंगा।
चौ० विजय प्रताप ने कहा है कि जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया कि मैं सूखी पड़ी बडख़ल झील को भरने का काम सबसे पहले करूंगा, जिससे एक ओर जहां झील पर फिर से रौनक लौटेगी, वहीं पर क्षेत्र में गिरता भूजल स्तर भी सुधरेगा।
सभाओं में उमड़े लोगों की भीड़ से गदगद विजय प्रताप ने कहा कि जिस तरह क्षेत्र के लोगों ने उनके पिता चौ० महेंद्र प्रताप को कई बार जिता कर सेवा का अवसर दिया उसी तरह मुझे भी अपना बेटा व भाई समझ कर आशीर्वाद दें और सेवा करने का अवसर प्रदान करें।
आपने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 1750 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए थे। भाजपा ने कितने कराए यह श्वेत पत्र जारी कर लोगों को बताएं। आपने कहा कि मैं अपने पिता से झूठे वायदे न करने व जनता को बेवकूफ न बनाने का जो गुण सीखा है उस पर अडिग रहूंगा और आप से जो वायदा करूंगा उसे हर हालत में पूरा करूंगा।
0 comments: