Thursday 2 April 2020

लॉक डाउन : डबुआ सब्जी मंडी अब आम जनता के लिए बंद की गई


फरीदाबाद।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मंडी सेक्रेटरी और जिला प्रशासन ने शहर की सबसे बड़ी डबुआ मंडी को आम आदमी के लिए बंद कर दिया है।  मंंडी सेक्रेटरी विपिन यादव ने बताया कि जिला उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने काफी मंथन के बाद निर्णय लिया है और यादव ने कहा कि प्रशासन की ओर से यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने के लिए भी लिया गया है। मंडी में लॉकडाउन के बावजूद भी काफी भीड़ लग रही थी। ऐसे में प्रशासन को मजबूरन मंडी करने का निर्णय लिया गया है। आढ़तियों और रेहड़ी वालों के लिए सुबह 4 से 10 के बीच का समय तक खुली गई । सुबह के छह घंटे में ही रेहड़ी पटरी वालों को भी खरीददारी करनी होगी। वहीं कोई भी रेहड़ी पटरी वाला मंडी के आसपास सब्जी या फल नहीं बेच सकेगा। और मंडी में 1 दिन आढ़ती और मशाखोर केबल फल बेचेंगे और 1 दिन सब्जी बेचेंगे और कल से आढ़ती और मासाखोर के लिए फल का बाजार बंद रहेगा I
 केवल सब्जी विक्रेता ही सब्जी ही बेचे गए आमजन लोगो के लिए मंडी पूर्णता बंद रखी जाएगी , आमजन लोगो को सब्जियों और फलों की किल्लत ना हो, इसके लिए फल वाले और खुदरा विक्रेता रेहड़ी लगाने वाले व्यापारियों का निशुल्क पास बनाया गया है और अब आमजन लोगो के लिए मंडी पूर्णता बंद रहेगी वह मंडी से खरीदारी नहीं कर पाएंगे अब अपने घरो के आगे से ही सभी व् फल खरीदारी ही करेंगे मंडी सेक्रेटरी विपिन यादव ने बताया पुलिस प्रशासन व मंडी कर्मचारियों द्वारा आने वाले सभी वाहनों के पार्किंग व्यवस्था अनाज मंडी में की गई है और मंडी में आने वाले रेहड़ी धारकों या दूर दराज सब्जी विक्रेता जैसे पल्ला सेक्टर 37 या अन्य मंडियों में फड़ पर सब्जी बेचने वाले सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक ही व्यापार कर पाएंगे और 10:00 बजे के बाद मंडी पूर्णता बंद कर दी जाएगी ,  मंडी सेक्रेटरी विपिन यादव ने साफतौर पर अपील कि आमजन लोग  कृपया सोशल डिस्टेंस का मंडी में पालन जरूर करें। हो सके तो फुटकर सब्जी विक्रेता  केवल एक ही आदमी मंडी में प्रवेश करे I सब्जी और फल लेकर उसे अपने क्षेत्र में जाकर बेचनी होगी। इस बाबत मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों की उपायुक्त यशपाल यादव के साथ बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है डबुआ सब्जी मंडी शहर की सबसे बड़ी मार्केट है। इस मार्केट में  115  से अधिक आढ़ती अपना व्यापार करते हैं। वही मार्केट में हरियाणा , हिमाचल, पंजाब, व राजस्थान , उत्तर प्रदेश के कई जिलों से फल और सब्जियां आती है। शहर के एक हजार से अधिक रेहड़ी पटरी वाले सब्जी और फल इसी मार्केट से ले जाकर बेचते हैं। ऐसे में मंडी में सुबह के समय काफी भीड़ होती है। शादी समारोह मेंं भी लोग इस मंडी से खरीदारी करके ले जाते हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि फल और सब्जी की बिक्री एक साथ नहीं की जाएगी। एक दिन फल और एक दिन सब्जी बेची जाएगी। ऐसे में शुक्रवार को सब्जी की बिक्री होगी। वहीं शनिवार को फलों की बिक्री की जाएगी। ऐसे में रेहड़ी पटरी वालों को सब्जी और फलों की बिक्री का खुद ही हिसाब रखना होगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: