Thursday 2 April 2020

मनजीत सिंह जीके ने हजूरी रागी निर्मल सिंह खालसा के निधन पर दुख व्यक्त किया


नई दिल्ली। दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार मनजीत सिंह जीके ने अकाल तख्त के हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह जी खालसा के निधन पर जहां गहरा दुख व्यक्त किया है वही आपने स्वर्गीय निर्मल सिंह खालसा के अंतिम संस्कार को सिक्ख मर्यादा के अनुरूप कराने का अनुरोध अकाल तख्त साहिब शीश प्रबंधन से किया है।
 यहां एक संदेश में मनजीत सिंह जीके ने कहा है कि भारतीय संस्कृति व धर्म अनुसार किसी भी व्यक्ति का अंतिम संस्कार अग्नि को समर्पित कर किया जाता है और यह वैज्ञानिक सत्य है कि अग्नि में कोई भी वायरस जीवित नहीं रहता।
 आपने कहा है कि इस संबंध में पंजाब सरकार को मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और भाई निर्मल सिंह खालसा के अंतिम संस्कार को सिक्ख मर्यादा के अनुरूप किया जाना चाहिए।
सरदार मंजीत सिंह जीके ने इस संबंध में अकाल तख्त साहिब शीर्ष प्रबंधन से भी आग्रह किया है कि वह मुख्यमंत्री पंजाब सरकार को संबंधित आदेश जारी करें, ताकि भाई निर्मल सिंह खालसा की विदाई को सिक्ख रीति रिवाज अनुसार किया जा सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: