Friday 22 May 2020

फरीदाबाद में कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़ी, एनएच 1 व 5 के कुछ भाग भी आए कंटेंटमेंट जोन में


फरीदाबाद 22 मई। जिलाधीश श्री यशपाल यादव ने फरीदाबाद में कोविड-19 के मद्देनजर कंटेंटमेंट जोन को बढ़ाते हुए इन जॉन में कई नए क्षेत्रों को शामिल किया है, जिससे इन जोन की संख्या 41 हो गई है। इससे पूर्व कंटेंटमेंट जोन की संख्या 26 से 32 हुई थी जिसमें अब 9 और जॉन शामिल किए गए हैं।

फरीदाबाद में कंटेंटमेंट जून की जो सूची जारी की गई है। उसके अनुसार शिव दुर्गा विहार, पलवली गांव, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 88 एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लॉक, एनआईटी एक एबीसी और एच ब्लॉक, गांव बडखल और अंनखीर, सेक्टर 28 का कुछ भाग, बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी ब्लॉक बी, मुजेसर, ग्रीन फील्ड कॉलोनी का कुछ भाग,
संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का कुछ भाग, सेक्टर 23a पार्ट व संजय कॉलोनी सेक्टर 23 का कुछ भाग, सेक्टर 62 का कुछ भाग, आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद का कुछ भाग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 18 का कुछ भाग, गांव फतेहपुर चंदीला का कुछ भाग, गांव मोहल्ला, गांव सीही, शिव शारदा कॉलोनी बल्लभगढ़, सेक्टर 91 तिलपत का कुछ भाग, सेक्टर 17 फरीदाबाद का कुछ भाग, सेक्टर 10 फरीदाबाद का कुछ भाग, इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 5 फरीदाबाद, ऑटो पिन झुग्गी क्षेत्र, सेक्टर 14 का कुछ भाग, सेक्टर 7 का कुछ भाग, साईं कॉलोनी गांव मव‌ई, खेड़ी कला रोड खेड़ी पुल के पास कुछ भाग, हनुमान नगर सेक्टर 87 का कुछ भाग, पर्वतीय कॉलोनी का कुछ भाग, जवाहर कॉलोनी रोड का कुछ भाग, मिल्हार्ड कॉलोनी, जैन कॉलोनी बल्लभगढ़ का कुछ भाग, गांव ढीघ व पहलाद पुर माजरा दीघ, nh5 ब्लॉक सी और डी का कुछ भाग, सरपंच कॉलोनी गांव पल्ला का कुछ भाग, सेक्टर 16 का कुछ भाग, भारत कॉलोनी और सेक्टर 49 सैनिक कालोनी के निकट आई पी कॉलोनी का कुछ भाग शामिल है।
इधर दूसरी और प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से पुन:आह्वान किया है कि वे सोशल डिस्टेंस की पालना करें , संक्रमण से बचें और अफवाहों से दूर रहें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: