Wednesday 6 May 2020

फरीदाबाद के क‌ई औद्योगिक संगठन हुए एकजुट: कन्फरडेशन आफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का गठन


फरीदाबाद। फरीदाबाद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने एकजुट होकर कंफरडेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का गठन किया है।
 कन्फरडेशन का कोऑर्डिनेटर श्री रोहित रूंगटा को बनाया गया है। संगठन का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद में कार्यरत उद्योगों की समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु ग्रास रूट लेवल पर प्रयास करना बताया गया है।
संगठन का गठन जिन औद्योगिक संगठनों द्वारा किया गया है उनमें फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व लघु उद्योग भारती फरीदाबाद शामिल है।
 फरीदाबाद के उद्योगों के समक्ष लाक डाउन के कारण आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवाज उठाते हुए कन्फरडेशन द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उद्योग से संबंधित विभिन्न मंत्रालयों को पत्र लिखा गया है।
 पत्र में फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एच के बत्रा, महासचिव आशीष जैन, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, महासचिव विजय राघवन, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वी बी शर्मा, सचिव सीएस गोयल, मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान अजय जुनेजा, महासचिव रमणीक प्रभाकर, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जी एस त्यागी, महासचिव विराट सरीन, लघु उद्योग भारती के प्रधान आरबी खत्री व सचिव राकेश गुप्ता ने जहां उद्योगों के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की है वही वेतन ब्याज दर तथा अन्य वित्तीय पहलुओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इस संबंध में ऐसे कदम उठाने का आग्रह किया गया है जिससे उद्योगों को राहत व प्रोत्साहन मिल सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: