Thursday, 21 May 2020

राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर डा. राधा नरूला ने ओल्ड स्टेशन पर मजदूरों को खिलाया खाना


फरीदाबाद, 21 मई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षा डा. राधा नरूला ने ओल्ड फऱीदाबाद स्टेशन पर जाकर प्रवासी मज़दूरों को खाने-पीने का सामान, ग्लुकोस के पैकेट, नींबू पानी, बच्चों को बिस्कुट, पानी की बोतल एवं मल्टी विटामिन दवाईयां वितरित की। डा. राधा नरूला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी से प्रेरणा लेकर हमें दूसरों की सेवा करने की भावना मिलती है। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम जो भी सेवा कर रहे हैं, ये सब उन्हीं के दिशा-निर्देश हैं। जिस प्रकार उनहोंने अपने जीवन में सदैव परोपकार को महत्व दिया, उसी प्रकार आज उनके पुत्र राहुल गांधी एवं सुपुत्री श्रीमती प्रियंका गांधी उनके कदमों पर चलते हुए देश की सेवा में समर्पित हैं। है। राहुल गांधी को विरासत में उनकी वही मुस्कान मिली है और उनके नक्शे कदम पर चलते हुए गरीबों की बहुत मदद करते हैं। कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर आज प्रदेश ही नहीं देश का समस्त कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर प्रवासी मजदूरों की मदद में लगा हुआ है। डा. राधा नरूला ने बताया कि आज ही के दिन 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। जिससे पूरे देश को गहरा आघात लगा, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। राजीव गांधी जी को एक अच्छे इंसान के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रिस डॉ. गौतम पराग, आईटी सेल अध्यक्ष नरेश वैष्णवी, कांगे्रस नेता सुंदर चुग, पूर्व प्रवक्ता मोहन ढिल्लों, आईटी सैल प्रदेश कोऑर्डिनेटर शौर्य शर्मा आदि ने प्रवासी मजदूरों एवं उनके बचों को ग्लूकोस के पॅकेट, नीम्बू पानी, बिस्कुट और मज़दूरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: