Monday 29 June 2020

सोमवार को आए 134 न‌ए मामले, दो की मौत, 1 जुलाई से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, मास्क ना पहनने पर चालान, साथ मिलेंगे मास्क


फरीदाबाद 29 जून। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के आज यहां 134 नए मामले सामने आने उपरांत कुल संक्रमित संख्या 3588 पर पहुंच गई जबकि आज 2 मौतें हुई हैं जिनके साथी मृतकों की संख्या 75 का आंकड़ा छू गई।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 552 लोग अस्पतालों में एडमिट है जबकि 858 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है।
दूसरी और फरीदाबाद में एक जुलाई से शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति दी जा रही है। इस संबंध में जिलाधीश द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो शॉपिंग मॉल के मालिकों, विजिटर, आम जनता, शॉपकीपर तथा स्थानीय निकायों के लिए हैं।
जिलाधीश ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि स्थानीय निकायों को शॉपिंग मॉल में नियमित रूप से मॉनिटरिंग करनी होगी और सैनिटाइजेशन पर ध्यान देना होगा। इतना ही नहीं बिना मास्क के ₹500 का चालान किया जाएगा। यह आदेश भी दिए गए हैं कि जिस व्यक्ति का चालान हो उसे चालान करने के बाद 5 मास्क प्रदान किए जाएं ताकि भविष्य में वह बिना मास्क के के बाहर ना निकले।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: