Monday 29 June 2020

कोरोना के कारण इस वर्ष नहीं होगी कांवड़ सेवा, पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा रद्द करने के आदेश


फरीदाबाद 29 जून। देश में कोरोनावायरस  संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के हित मे प्रशासन द्वारा इस वर्ष कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई है।
पुलिस आयुक्त श्री केके राव ने कावड़  लाने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि इस वर्ष कावड़ यात्रा मे हिस्सा ना ले।उन्होंने कहा कि इस वर्ष पैदल कावड़ यात्रा एवं डाक कावड़ यात्रा कोविड-19 के चलते रद्द की गई है।
इस संबंध में उन्होंने सभी डीसीपी एसीपी थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज को अपने अपने एरिया में कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस संबंध में अवगत कराने का दिशा निर्देश दिया गया है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि शिव भक्तों को स्वयं  और दुसरो की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करे।
ट्रांसपोर्ट मालिकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी तरह का वाहन कावड़ यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं कराएंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि निर्देशों की पालना ना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: