फरीदाबाद 30 जून। फरीदाबाद में मंगलवार को कोरोना के 143 नए मामले आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3731 पर पहुंच गई है। कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज दो मौतें हुई जिससे मौत का आंकड़ा 77 को छू गया।
आज तक के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 520 लोग अस्पतालों में एडमिट है जबकि 733 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है।
पिछले कुछ समय में फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। संक्रमण की डबलिंग रेट 14/15 दिन होने की जानकारी भी मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा इस बीच 1 जुलाई से शॉपिंग मॉल खोलने के आदेशों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। भविष्य में कोरोना संक्रमण और कितना फैलता है यह तो क्षेत्र में चिंता व चर्चा का विषय बना हुआ है, परंतु यह साफ है कि कोरोना को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ बार-बार हाथों को साबुन से धोने की प्रक्रिया को अमल में लाना होगा, जिसके प्रति अभी जनता में कम रुझान देखा जा रहा है।
आज तक के रिकॉर्ड के अनुसार कुल 520 लोग अस्पतालों में एडमिट है जबकि 733 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है।
पिछले कुछ समय में फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। संक्रमण की डबलिंग रेट 14/15 दिन होने की जानकारी भी मिली है।
जिला प्रशासन द्वारा इस बीच 1 जुलाई से शॉपिंग मॉल खोलने के आदेशों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। भविष्य में कोरोना संक्रमण और कितना फैलता है यह तो क्षेत्र में चिंता व चर्चा का विषय बना हुआ है, परंतु यह साफ है कि कोरोना को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ बार-बार हाथों को साबुन से धोने की प्रक्रिया को अमल में लाना होगा, जिसके प्रति अभी जनता में कम रुझान देखा जा रहा है।
0 comments: