Monday 22 June 2020

फरीदाबाद में सोमवार को आए कोरोना संक्रमण के 175 नए मामले, 5 की मौत


फरीदाबाद 22 जून। फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखकर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
सोमवार को फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए।
इन नए मामलों के साथ ही फरीदाबाद जिले मे संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 2411 हो गयी है।
यही नहीं कोरोना के शिकार बन रहे लोगों की संख्या भी बढ़ी है, बीते 24 घंटो में 5 मरीजों की मौत हुई है, जिसके साथ ही अब तक कोरोना के संदिग्ध संक्रमित लोगों के मरने वालों की कुल संख्या 61 हो गयी है। राहत भरी खबर यह रही कि सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार 134 मरीज़ ठीक हो गए है।
करोना बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 498 मरीज अस्पतालों में एडमिट है जबकि  798 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है। कुल 20 लोगों की स्थिति गंभीर है जबकि 3 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: