Friday 26 June 2020

बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन 27 जून से जरूरतमंद लोगों के लिए पुन: टिफिन सेवा शुरू करेगी


फरीदाबाद, 26 जून (रैपको न्यूज़)। बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन 27 जून से क्षेत्र के बुजुर्ग एवम् जरूरतमंद लोगों के लिए टिफिन सेवा शुरू करेगी।
एसोसिएशन की महिला विंग की प्रधान रेनू राजन भाटिया ने बताया कि यह सेवा दूसरी बार शुरू की जा रही है, इससे पहले लॉक डाउन के चलते सेवा का प्रथम चरण समाप्त किया गया था।
श्रीमती भाटिया ने बताया कि उनकी संस्था बीमार एवम् बूजूर्ग व्यक्तियों को भोजन,दवाइयां,तथा जरूरी समान उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है।
श्रीमती भाटिया ने कहा कि इस सेवा में को भोजन भेजा जाता है, वह सदस्यों के घर में तैयार किया जाता है एवम् उसके लिए कच्चे राशन की व्यवस्था संस्था के सदस्यों के सहयोग से की जाती है। यही नहीं संस्था कि महिला विंग क्षेत्र के ओल्डेज होम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ समय समय पर मिलकर उनके अकेलेपन दूर करने के उद्देश्य से श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जिनमे जन्मदिवस,त्योहार, ध्रमिक प्रयोजनों के साथ साथ पिकनिक शामिल है। संस्था कमजोर परिवार एवम् पिछड़े वर्ग की बेटियों के विवाह कराने हेतु संकल्पबद्ध है।
आपने बताया कि संस्था झुग्गी क्लस्टर में लड़कियों को शिक्षा देने तथा उनको सेहत के प्रति जागरूक हेतु प्रयासरत है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: