Wednesday 10 June 2020

डीसीपी एनआईटी की पहल पर बेजुबान पशुओं के लिए पुलिस थानों व चौकियों के बाहर रखवाई गई पानी की टंकी


फरीदाबाद 10 जून (रैपको न्यूज़)। पुलिस उपायुक्त एनआईटी श्री अर्पित जैन की पहल पर समाजसेवी डा० हेमंत अत्री एवं दीपक प्रसाद द्वारा बेजुबान पशुओं के लिए शहर में प्रत्येक पुलिस थाना एवं चौकियों के बहार पानी की टंकी की व्यवस्था की जाएगी। यह पानी की टंकियां बेजुबान पशुओं के लिए प्याऊ का काम करेगी। आज डॉक्टर श्री अर्पित जैन, समाजसेवी श्री हेमंत अत्री एवं दीपक प्रसाद द्वारा यह कार्य डीसीपी एनआईटी ऑफिस से प्रारंभ किया है। डॉक्टर श्री अर्पित जैन ने कहा कि प्रकृति एवं जीव जंतुओं के रखरखाव एवं सेवा के लिए मनुष्यों का भी फर्ज होता है कि वह अपना फर्ज अदा करें। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि कुछ पशु पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं। डीसीपी श्री अर्पित जैन ने कहा कि यह प्याऊ बेजुबान पशुओं के साथ साथ पक्षियों के लिए भी सहायता का काम करेगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: