Tuesday 16 June 2020

बिजली सुधार कार्यालयों को जिला स्तर पर ही स्थापित किया जाए : जीआईए


गुरूग्राम, 16 जून। गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने हरियाणा के विद्युत मंत्री श्री रंजीत सिंह को पत्र लिखकर गुडग़ांव में बिजली बिलों को ठीक करने तथा इस संबंध में विभाग अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देने की मांग की है। विद्युत मंत्री को भेजे पत्र में एसोसिएशन के प्रधान श्री जे एन मंगला ने कहा है कि एसोसिएशन के कई सदस्यों ने बताया है कि उन्हें गलत गणना के साथ बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं जो कि न केवल अत्याधिक हैं बल्कि गलत तरीके से बनाए गए हैं। इस संबंध में एसडीओ कार्यालय स्वयं को बिल सही करने में असमर्थ बताते हुए इसे हिसार कार्यालय को अगे्रषित कर देता है और बिजलीकर्मी यह दबाव बनाते हैं कि बिल जमा करा दो जबकि बिल महीनों ठीक होकर नहीं आता। श्री मंगला ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन में औद्योगिक संस्थान बंद रहे परंतु विभाग ने जो बिल जारी किये उन्हें औसत आधार पर या कथित रूप से मीटर रीडिंग अनुसार भेजा जा रहा है जिसमें काफी विसंगतियां हैं। श्री मंगला ने सुझाव दिया है कि हिसार की बजाए सभी जिला मुख्यालयों में सुधार कार्यालय खोले जाएं ताकि जिला स्तर पर ही बिलों को सही किया जा सके। श्री मंगला ने पूर्व मुख्य अभियंता श्री संजीव चौपड़ा की अध्यक्षता में उपभोक्ता शिकायत और निवारण फोरम बनाने के लिये भी आभार व्यक्त किया है और विश्वास व्यक्त किया है कि इससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निपटारा हो सकेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: