Wednesday 3 June 2020

आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व साईं धाम ने कर्मचारियों को दी होम्योपैथिक दवाइयां


फरीदाबाद 3 जून। कोरोना महामारी की लड़ाई में मानव सेवा की  अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए साई धाम द्वारा आई एम टी औद्योगिक क्षेत्र की  फैक्टरियों में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना की बीमारी से बचाव में सहायक होम्योपैथिक दवाई उपलब्ध कराई गयीं। दावा के निशुल्क वितरण के इस पुनीत कार्य मे साई धाम का सहयोग आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा किया गया। इस औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में हज़ारों कर्मचारी काम करते हैं। आई एम टी एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने सहर्ष ये जिम्मेदारी लेते हुए दवा उपलब्ध कराने के लिए साईं धाम का धन्यवाद भी व्यक्त किया। साई धाम प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष श्री संदीप सिंघल द्वारा इस दवा के दो हज़ार पैकेट प्रधान श्री वीरभान जी के सुपुर्द किये गए। श्री सिंघल  ने बताया कि साई धाम के संस्थापक डॉ मोतीलाल गुप्ता जी के मार्गदर्शन में ये दवा पिछले लगभग एक माह से निशुल्क वितरित की जा रही है और कोरोना से बचाव में पूरी तरह सहायक है। इस दवा की सहायता से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना के साथ साथ अन्य रोगों से लड़ने की भी क्षमता विकसित हो जाती है और इस दवा का उपयोग सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा किया जा सकता है इसका  कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। साथ ही इस मौके पर एसोसिएसन के वरिष्ठ उप प्रधान श्री दहिया एवं उप प्रधान श्री किशन कौशिक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: