Thursday 9 July 2020

बृहस्पतिवार को पुनः बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 182 न‌ए संक्रमित, 1 की मौत


फरीदाबाद 9 जुलाई। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में एक बार पुनः तेजी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को कोरोना के नए 182 संक्रमित मामले सामने आए। इसके साथ ही संदिग्ध कोरोना मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखा गया और 1 व्यक्ति की मौत के साथ इसकी संख्या 98 तक पहुंच गई।
 कोरोना बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में मौजूदा समय तक कुल 5150 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं, इनमें वर्तमान में 525 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं जबकि 495 को होम आइसोलेटेड किया गया है।
कोरोना संबंधी आंकड़ों के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं, जिससे साफ है कि करोना संक्रमण के इलाज को बेहतर रूप से किया जा रहा है।
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान को तेज किया गया है। इस संबंध में जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव के नेतृत्व में प्रशासन की टीम कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटी हुई दिखाई दे रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नियमित रूप से कोरोना संक्रमण पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं और यही कारण है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ता है, वहां विशेष फोकस केंद्रित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: