Tuesday 7 July 2020

प्रदेश के विकास में बाहर से आए लोगों का भी योगदान, 75 फीसदी आरक्षण अव्यवाहरिक : विजय प्रताप


फरीदाबाद, 7 जुलाई। बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण दिन जाने का प्रस्ताव को मंजूरी देना व्यवाहरिक नहीं है, क्योंकि प्रदेश के विकास में बाहर से आए लोगों का भी बहुत योगदान है, फरीदाबाद, गुडग़ांव के साथ प्रदेश में जहां औद्योगिक क्राति आई, औद्योगिक शहर विकसित हुए हैं उनमें बाहर से आए लोगों का बहुत योगदान है क्योंकि उन्होंने प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अपनी भागेदारी निभाई है। 75 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव व्यवाहरिक नहीं लगता, 20 -25 फीसदी आरक्षण दिया जाने तक तो सही था, ऐसे प्रस्ताव लाने से ऐसा लगता है जैसे देश के अलग अलग टुकड़े हो रखे है। जबकि हम सब एक ही देश के वासी हैं। ऐसी भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। हरियाणा के विकास में सभी का योगदान है। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए चौ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि दीनदयाल योजना का प्रारूप भी गलत है इस योजना के प्रारूप को नई टाऊनशिप में लाना चाहिए क्योंकि पुरानी टाऊनशिप में आबादी के हिसाब से मूलभूत ढांचा कमजोर है चाहे सीवर की समस्या हो या पानी की। पुरानी टाऊनशिप में ऐसी योजना लाने से व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। इस योजना का सही लाभ नई टाऊनशिप में लाने से ही मिल सकेगा। कांग्रेस ने भी अपने समय में बीपीएल के तहत ग्रामीण अंचलों में 4 लाख परिवारों को प्लॉट दिए थे।
चाइना के मुददे पर बोलते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले कह रहे थे कि चीन की सेना भारत की सीमा में घुसी नहीं है अगर चीन सेना भारत में घुसी नहीं है तो आज इस बात का गुणगान क्यों किया जा रहा है कि चीन की सेना को भारत की सीमा से दो किलोमीटर पीछे निकाल दिया गया है। इसमें सच्चाई स्पष्ट होनी चाहिए। पुरा देश , विपक्ष, देश के लोग भारतीय सेना के साथ खड़ा हैं लेकिन देश की जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए। उन्होंने देश में चाइना के समान का बहिष्कार किए जाने का समर्थन करते हुए चाइना के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि भारत खुद अपने आप में सक्षम है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: