Thursday 9 July 2020

नशे की लत में घरों में करता था चोरी, धरा गया, मोबाइल फोन और सोने के आभूषण भी बरामद


फरीदाबाद 9 जुलाई। पुलिस आयुक्त श्री ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 व उनकी टीम ने घरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी बापू नगर सै0 58 फरीदाबाद का निवासी है। प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि उपरोक्त आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी का मोबाइल बेचने के लिए बांटा पुल के पास आएगा।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने अपनी टीम तैयार कर आरोपी को पकड़ने के लिए बाटा पुल के आसपास घेराबंदी की गई।
उपरोक्त आरोपी चोरी का मोबाइल बेचने के लिए बाटा पुल के नीचे डीलिंग कर रहा था तभी क्राइम ब्रांच ने आरोपी को धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि आरोपी से घरों में चोरी की थाना आदर्श नगर, थाना सेक्टर 58, शहर बल्लभगढ़ की तीन वारदात सुलझाई गई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी करीब 10 चोरी के मुकदमों मे जेल जा चुका है जो नशा करने आदी है जो नशा की पूर्ती करने के लिए चोरी करता है।
आरोपी से एक मोबाईल फोन सैमसंग, 1 मोबाईल फोन VIVO, दो जोडी पाजेब चान्दी, कुन्डल एक जोडी सोना, नगद 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: