Sunday 26 July 2020

"हरियाली का प्रतीक हरियाणा" से बढ़ाएंगे ऑक्सीजन का स्तर : प्रियंका


फरीदाबाद, 26 जुलाई (रैपको न्यूज़)। हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के दिशा निर्देश में फरीदाबाद से महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज ने "हरियाली का प्रतीक हरियाणा"  मुहिम के तहत फरीदाबाद में पौधे लगाने की प्रक्रिया आरंभ की।
महर्षि बाल्मीकि पार्क ऐसी नगर मे पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर प्रियंका भारद्वाज जिला अध्यक्ष ने कहा कि हरियाली का प्रतीक हरियाणा का एक संदेश है और विश्वास व्यक्त किया जा सकता है कि हरियाणा प्रदेश के हर गांव और शहर को हरा-भरा बनाएंगे।
प्रियंका भारद्वाज ने प्रत्येक व्यक्ति को  5  पौधे लगाने के लिए आह्वान किया। आपने कहा कि जिले में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रत्येक शहरवासी को हर बरसाती सीजन में कम से कम 5 ऑक्सीजन देने वाले पौधे खुले मैदानों, पार्कों व सडक़ किनारे लगाने चाहिए तथा इन पौधों की कम से कम दिन मे 2 बार पानी दे और सभी को देखभाल करनी चाहिए।
इस मौके पर बाल्मीकि पार्क समिति से चेयरमैन अमन राजोरा, अध्यक्ष भोले टाक, उपाध्यक्ष अंकित हशतोड़िया, सोमवती, मिथलेस, कमलेश, मुन्नी, पूनम, राजवीर वेद, मनीष, राजकुमार, सोनू, मौजूद रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: