Saturday, 18 July 2020

सिद्धदाता आश्रम द्वारा अरावली पहाड़ी पर पौधारोपण : पौधे लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण उनकी देखभाल


फरीदाबाद 18 जुलाई। देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के आह्वान पर केन्द्रीय शशस्त्र पुलिस बलों द्वारा  चलाए जा रहे अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत आज प्रथम संचार वाहिनी, के रि पु बल द्वारा जगद्गुरु स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य से अनुरोध कर उनके सानिध्य एवं मार्गदर्शन में श्री नारायण गौशाला एवं श्री सिद्धदाता आश्रम, फरीदाबाद में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हरियाली के क्षेत्रवर्धन हेतु 167 विभिन्न प्रकार जैसे पिलखन, शहतूत, आंवला, जामुन आदि के पौधे लगाए गए। जगद्गुरु स्वामी श्री पुरूषोत्तमाचार्य‌‌‌ जी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, उनकी बच्चौं की तरह उचित देखभाल और खाद पानी आदि की नियमित व्यवस्था करना जिससे कि पेड़ जिवित रह सकें। तभी हम पौधों को पेड़ बनाकर  वातावरण के प्रदूषण को कम करने में सक्षम हो पाएंगे। इस अवसर पर अपनी वाहिनी के कार्मिकों के साथ श्री मेघ राज कमांडेंट, प्रथम संचार वाहिनी एवं श्री मनीष कुमार, सहा कमांडेंट, 27 वाहिनी, के रि पु बल एवं श्री सिद्धदाता आश्रम के स्वयंसेवकों ने भी वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: