Thursday 16 July 2020

केएल मेहता दयानंद स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा


फरीदाबाद 16 जुलाई। के एल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1, नेहरू ग्राउंड, फरीदाबाद का दसवीं की परीक्षा का परिणाम 100% रहा ।
12वीं के परिणाम के उपरांत दसवीं का परिणाम आशा अनुरूप उत्कृष्ट रहा ।विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ गीता यादव ने कहा  कि हमारे विद्यार्थियों ने 100% परिणाम लाकर हम सभी को हर्षोल्लास से भर दिया है। हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है ।उन्होंने आगे कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
अनमोल उपाध्याय ने 95. 2 प्रतिशत तुषार ने 93. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । 32 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए । 2 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक 12 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक 12 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए।
 महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता जी ने विद्यार्थियों स्टाफ और प्रधानाचार्य जी को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाएं दी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: