Monday 31 August 2020

कोविड 19 : संन फाउंडेशन द्वारा विशेष मोबाइल वैन भेंट, सीएम ने दिखाई हरी झंडी



चंडीगढ़, 31 अगस्त (Repco News)। गत दिवस पंजाब के मुख्यमत्री कैप्टन अर्मिंदर सिंह ने कारोना टेस्टिंग हेतु विशेष आधुनिक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह विशेष वैन सन्न फाउंडेशन द्वारा पंजाब सरकार को कोविड 19 से संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए भेट की गई।

इस अवसर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि आज के विपदा के समय में ऐसी मोबाइल टेस्टिंग वैन सबसे कारगर सिद्ध होगी। आपने कहा कि ये वैन भिन्न भिन्न क्षेत्रों में जा कर संक्रमित रोगियों को पहचान करने में सक्षम है ऐसे में संक्रमित रोगियों द्वारा अन्य लोगो में संक्रमण फैलने की संभावना कम हो जाएंगी।

इस मौके पर संन फाउंडेशन के चेयरमैन एवम् विश्व पंजाबी संस्था के अध्यक्ष श्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने कहा कि आज संकट के समय में सब देश वासियों को मिलकर एकजुटता से इस महामारी के विरूद्ध अभियान में अपना योगदान देना चाहिए।

श्री साहनी ने कहा कि  भविष्य में यदि आवश्यकता हुई तो फाउंडेशन द्वारा ऐसी और मोबाइल वैन भेंट करने की योजना कार्यअमल है।

श्री साहनी ने बताया कि उनकी फाउंडेशन द्वारा मिशन पंजाब फतेह के अंतर्गत इस मोबाइल वैन से 1000 लोगो की जांच का लक्ष्य रखा गया है ताकि जल्द पंजाब को पुनः करोना मुक्त किया जा सके।

आपने कहा कि  समाज की सभी सामाजिक संस्थाओं एवम् औद्यौगिक संस्थानों से कोरोना के विरूद्ध अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की ।

आपने आमजन को जागरूक करते कहा कि करोना से केवल सोशल डिस्टेंस एवम् मास्क द्वारा ही बचा जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: