Thursday 27 August 2020

2020-21 के कलेक्टर रेट संबंधी दिशा-निर्देश



फरीदाबाद 27 अगस्त (Repco News)। जिले में 2020-21 के कलेक्टर रेट को निर्धारित करने के संबंध में जिला क्लेक्टर एवं उपायुक्त यशपाल मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में इस सम्बंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

उपायुक्त ने तीनों उपमंडल अधिकारियों (ना), जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदारों को इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रस्तावित कलेक्टर रेट जिला की वेबसाइट www.faridabad.nic.in पर आम जनता से सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिये कलेक्टर रेट अपलोड किए गए थे। जो सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त हुई थी, उन पर विचार विमर्श हुआ तथा तहसील एवं उप तहसील अनुसार कलेक्टर रेटों की समीक्षा की गई व सम्बंधित अधिकारियों को कुछ जगहों पर कलेक्टर रेट में आवश्यक संशोधन बारे भी निर्देश दिए। इस बैठक में एसडीएम बल्लबगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: