Friday 28 August 2020

रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर शोक जताया


फरीदाबाद, 28 अगस्त (Repco News)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले आज फरीदाबाद पहुंचे तथा दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह व उनकी बहन रानी सिंह से मिलकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। बाद में फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच की जिम्मेवारी सीबीआई को सौंपी गई है। उम्मीद है कि इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और जल्द ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशांत बहुत अच्छा कलाकार था तथा उसके फैन फालोइंग काफी अधिक थी। वह हंसमुख प्रवृति का फिल्म इंडस्ट्री का उभरता कलाकार था। उसने कई अच्छी फिल्मों में काम किया तथा युवा वर्ग पर अपने काम की छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में सरकार की ओर निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर इस मामले में कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ अनिल गाबा, सर्वेश कुमार, इमरान खान भी उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: