Wednesday 9 September 2020

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलो में पुन: बढ़ौतरी, 287 नए केस



फरीदाबाद, 09 सितम्बर (Repco News)। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार पुन: बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में जिस प्रकार तेजी आई है, उससे बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित दिखाई दे रहा है। 

कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि जनता सोशल डिस्टेंस तथा अन्य उपायों पर ध्यान नहीं दे रही। यही नहीं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टेस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है जिसके कारण भी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आज जिले में 287 नए केस आए हैं।

हालांकि जिला प्रशासन व चिकित्सा जगत से जुड़े लोग स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसके प्रति जागरूकता जरूरी है।

इधर उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 96498 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 53265 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 43233 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 96680 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 155141 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 139980 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 442 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 14719 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 354 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1122 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 13061 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 37 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 08 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 79.2 दिन व रिकवरी रेट 88.7% है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत पाएंगे। किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे। उन्होंने सभी दुकानदारो व नागरिकों से अपील की है कि सभी घर से मास्क पहनकर निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटाईज करें। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि अपने आस-पास के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त होती रहे। उन्होंने दुकानदारों से आवाहन किया है कि वे अपनी दुकानो में ग्राहकों की भीड़ ना लगाए। सभी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: