Monday 14 September 2020

फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया द्वारा एक बी में थेलासीमिया जाँच शिविर का आयोजन



फरीदाबाद, 14 सितंबर (Repco News)। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया द्वारा थैलासीमिया मुक्ति के लिए एक थेलासीमिया जाँच शिविर का आयोजन एक नंबर बी ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में  किया गया। शिविर का शुभारम्भ बड़खल विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला,सरदार मोहन सिंह भाटिया, मोहिंदर नागपाल, विकास कुमार सेक्रेटरी रेड क्रॉस, डॉ एम् पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

आज 63 लोगो ने आकर थेलासीमिया करियर का टेस्ट करवाया अगर ये सब लोग अपनी रिपोर्ट के अनुसार परिवार का प्लान करेंगे तो उनके यहां थेलासीमिया ग्रस्त बच्चा नहीं पैदा होगा। 


आज ही 85 थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क दवाइया दी गयी जिसमे मुकेश अग्रवाल, इनर व्हील क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल, व् इनर व्हील क्लब ऑफ़ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन का योगदान रहा।

 इस अवसर पर सरदार जे. पी. सिंह, सरदार उजागर सिंह, श्री विमल खंडेलवाल, श्री लोचन सिंह भाटिया, बिट्टू रतरा, श्री  राकेश भाटिया, श्री राधे श्याम भाटिया, श्री सुशील भाटिया, संजू, सोनू, श्री संजय अरोड़ा, सरदार रविंदर सिंह राणा, कंवलजीत सिंह, परमजीत सिंह, प्रदीप खत्री, वेद भाटिया, श्री बी. डी. भाटिया, दीपक मंगला, आर्ट ऑफ़ लिविंग से श्री पी. डी. शर्मा, मिटा साह, अजय कपूर, रजनी बहल, आनंद कांत भाटिया, कमल खत्री, जोगिंदर चावला, एडवोकेट नरेंद्र सिंह रजनीकर, संजय आहूजा, गुलशन बग्गा, प्रमोद भाटिया, राजिंदर भाटिया, हरीश क्लासिक, रवि भाटिया, कैलाश गुगलानी, राजेश भाटिया, अजय, स्वाति चांडक, प्रवेश मालिक, टीम मिशन जाग्रति, टीम परिबद्ध भारतीय,  विजय कंटा, पवन कुमार, अमरजीत सिंह अरोड़ा, नीरज कुकरेजा उपस्थित थे।

शिविर आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल व् प्रतिबद्ध भारतीय का पूरा सहयोग रहा। साथ ही श्री मुकेश अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह में एक और विशाल शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में संस्था के प्रधान हरीश रतरा महासचिव रविंदर डुडेजा, अंजलि, रूपम, अमरजीत सिंह, सोमनाथ डुडेजा, नीरज कुकरेजा, पवन कुमार, पंकज चौधरी, गुरध्यान अदलखा का विशेष सहयोग रहा।

संस्था के प्रधान हरीश रतड़ा ने बताया कि  इतना कुछ होते हुए भी आज थेलासीमिया ग्रस्त बच्चे का थेलासीमिया परिवार में आगमन होता है तो समाज व् सरकार पर एक कलंक के समान है। धन्यवाद प्रस्ताव

प्रतिबद्ध भारतीय के संस्थापक विजय कंटा ने प्रस्तुत किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: