फरीदाबाद 3 नवंबर (Repco News)। पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने अपने कार्यालय सेक्टर 21C में पुलिस अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान कहा कि युवा शक्ति को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा बीट स्तर पर यूथ क्लब खोले जाएंगे| इसके लिए यूथ क्लब में भागीदारी लेने वाले अभियार्थियों से इसके लिए फॉर्म भरवाकर उनके यूथ क्लब के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यूथ क्लब विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की सहायता करेगा| यूथ क्लब में हिस्सा लेने वाले युवाओं को कोचिंग सेंटरों, रेस्टोरेंट, सिनेमा,जिम आदि में फीस कम करवाने की सिफारिश की जाएगी जिसकी वजह से गरीब परिवार के युवाओं को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा|
श्री सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ आपराधिक तत्व अपने राजनितिक लाभ के लिए युवाओं को उपद्रव करने के लिए उकसाते हैं।
मिसगाइड हुए युवाओं को सही दिशा दिखाकर उन्हें देश हित में उनकी युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाया जाएगा । युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए करियर बनाने/ रोजगार दिलवाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, युवाओं को पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती होने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी |
यूथ क्लब में भाग लेने वाले युवाओ को कोचिंग सेंटर्स, जिम, रेस्टोरेंट,सिनेमा आदि मे डिस्काउंट दिलवाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्ति अपने राजनितिक लाभ के लिए युवाओं को हिंसा करने के लिए भड़काते हैं जिसकी वजह से उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है| मुकदमा दर्ज होने के कारण युवा सरकारी व प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं| इस प्रकार युवाओं को उनके पथ से भटकने से बचाने के लिए बीट ऑफिसरों द्वारा यूथ क्लब के माध्यम से सोशल मीडिया के महत्व तथा इसके सकारात्मक व नाकारात्मक उपयोगों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
0 comments: