Friday 11 December 2020

मिक्सोपैथी का विरोध, आईएमए के आह्वान पर डॉक्टरों ने बंद रखी ओपीडी



फरीदाबाद, 11 दिसंबर (Repco News)। नेशनल आई एम ए और स्टेट आईएमए के निर्देशों का पालन करते हुए आज फरीदाबाद की सभी अस्पतालों में ओपीडी सुबह से 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बंद रखी गई।

डॉ पुनीता हसीजा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव से मिला। एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दिया गया जिसमें यह लिखा गया कि सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है वह वापस लिया जाए। इस नोटिफिकेशन से सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों को विभिन्न प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति दी है। इस डेलिगेशन  में डॉ सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर सुनील मुटनेजा, डॉक्टर ललित हसीजा, डॉक्टर शिप्रा गुप्ता और डॉ वंदना उप्पल शामिल थे।

इन डॉक्टरों का कहना था कि आई एम ए आयुर्वेद और आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खिलाफ नहीं है ,लेकिन हमारा मकसद सिर्फ  मिक्सोपैथी की खिलाफत करना है। उनका कहना है कि मिक्सोपैथी को बढ़ावा देने से अपरिपक्व सर्जन पैदा होंगे और इससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने की संभावना है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: