Wednesday, 2 December 2020

अवैध हथियार रखने का आरोपी गिरफ्तार, बटनदार चाकू व नकदी बरामद



फरीदाबाद 2 दिसंबर (Repco News)। क्राईम ब्रांच एन आई टी ने सूचना के आधार पर आरोपी मौसम निवासी गांव बड़खल थाना सूरजकुंड फरीदाबाद को चोरी के मुकदमा नम्बर 208 एन आई टी थाना फरीदाबाद व अवैध हथियार के मुकदमा नम्बर 733 थाना ओल्ड फरीदाबाद में वांछित है जो दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

क्राईम ब्रांच एन आई टी के ईंचार्ज ने बताया कि आरोपी मौसम कई मुकदमों में वांछित है जिसकी तलाश चल रही थी जो क्राईम ब्रांच को सुचना मिलते हि टीम ने कार्य शुरु कर दिया जो आरोपी को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। मौक से आरोपी से एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपी मौसम ने बताया कि वह नशा का आदि है नशे कि पूर्ति के लिए चोरियां करता है।

आरोपी को आज अदालत में पेश कर बिन्द जुडिसियल करा दिया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: