Monday, 18 January 2021

एचके बतरा ने राम मंदिर के लिए दिया 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का चैक



फरीदाबाद, 18 जनवरी (Repco News)। फरीदाबाद उद्योग जगत में परफेक्ट मैन के नाम से पहचाने जाने वाले परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉक्टर एच.के. बत्रा ने केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंच कर उनको राम मंदिर निर्माण में सहयोगात्मक राशि के रूप में 7 इक्के अर्थात 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का चैक केंद्रीय मंत्री को सौंपा। 

इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी तथा समाजसेवी प्रदीप सिंघल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद से कोरोना मुख्यमंत्री राहत कोष तथा प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भी आर्थिक सहयोग देने वाले सबसे पहले व्यक्ति डॉ. एच.के. बत्रा ही थे। 

केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने एच.के. बत्रा की इस बात के लिए सराहना करते हुए कहा कि वह देश हित व समाज निर्माण के कार्य में किसी बुलावे का इंतजार किए बिना ही स्वयं बढ़ चढक़र हिस्सा लेते है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: