Wednesday, 13 January 2021

चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा, भेजा जेल, बाइक बरामद



फरीदाबाद 13 जनवरी (Repco News)। क्राईम ब्रांच 48 ने गुप्त सूत्रों कि सूचना के आधार पर आऱोपी मखरज उर्फ़ जुन्ना को SGM नगर से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान मखरज उर्फ़ जुन्ना गांव जैमत थाना पुन्हाना जिला नूंह के रुप में हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर मे चोरी का मुकदामा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी ने 20-22 दिन पहले यह मोटरसाईकिल दिल्ली से चोरी की है। जो आरोपी चोरी शुदा मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में था।

आरोपी से चोरी शुदा मोटर साईकिल बरामद किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: