फरीदाबाद, 26 फरवरी (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। गुरूद्वारा श्री सिंह सभा पंजाबी मोहल्ला, जवाहर कालोनी फरीदाबाद की नई इमारत के दूसरे स्थापना दिवस पर 27 फरवरी को विशेष कीर्तन व गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जत्थेदार साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जी विशेष रूप से समागम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को सांय 5 बजे कीर्तन बीबी जसविन्द्र कौर व उनका जत्था करेगा।
5.45 पर भाई सतवंत सिंह व साथी द्वारा कीर्तन किया जाएगा। 6.15 पर रहरास साहिब के पाठ उपरांत 7.00 बजे भाई निरमल सिंह जी व साथी कीर्तन करेंगे तथा रात 8.15 बजे केसगढ़ साहिब के जत्थेदार साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह जी कथा विचार करेंगे। रात्रि 9.00 बजे भाई मंजीत सिंह जी कविसरी जत्था संगत से रूबरू होगा।
उल्लेखनीय है इससे पूर्व 25 फरवरी से श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाश किया गया है जिसका भोग 27 फरवरी को प्रात: 6.30 बजे पड़ेगा।
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री गुरू सिंह सभा जवाहर कालोनी ने संगत से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल हों और कोविड मानकों पर भी विशेष रूप से ध्यान दें।
0 comments: