फरीदाबाद 20 मार्च (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मार्केट नंबर 1 एनआईटी फरीदाबाद में 21 मार्च 2021 को विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सरदार इंदरजीत सिंह की पहली सालाना याद में आयोजित इस कीर्तन समागम में भाई चरणजीत सिंह जी हजूरी रागी व भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी संगत को कीर्तन से निहाल करेंगे।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मार्केट नंबर 1 एनआईटी फरीदाबाद के प्रधान सरदार मंजीत सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 11:15 से 11:45 तक भाई चरणजीत सिंह हजूरी रागी तथा 11:45 से 1:00 बजे तक भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी शब्द कीर्तन करेंगे।
उल्लेखनीय हैं कि सरदार इंदरजीत सिंह गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के प्रधान के साथ-साथ फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन थे और जीवन के अंतिम समय तक धार्मिक व सामाजिक कार्यों में तत्पर रहें। उनके समर्पण भाव के कारण आज भी गुरुद्वारा संगत व क्षेत्र में उन्हें विशेष रूप से याद किया जाता है।
इधर फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रविंदर सिंह राणा ने कमेटी की ओर से सरदार इंद्रजीत सिंह को याद करते हुए कहा है कि चेयरमैन के रूप में उनकी उल्लेखनीय भूमिका को सदैव याद रखा जाएगा।
सरदार रविंदर सिंह राणा ने संगत तथा सर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े सदस्यों से आह्वान किया है कि वह अपने दिवंगत चेयरमैन की याद में आयोजित इस कीर्तन समागम में बढ़-चढ़कर शामिल हो व गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
0 comments: