Tuesday 23 March 2021

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट-321-A1 रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन



फरीदाबाद, 23 मार्च (रैपको न्यूज़)। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट-321-A1 रीजन-3 अनमोल 2021 रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन होटल डिलाइट में किया गया। जिसमें मुख्यतिथि लायंस नरगिस गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रही। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर अशोक शर्मा और लायंन अनिल अरोड़ा रहे। समारोह का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस मौके पर आए सभी लायंस मेंबरों का लायंन सतीश आहुजा रीजन चेयरपर्सन रीजन-3 ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लायंन इनोग्रेसन ऑफिसर जेएल महेश्वरी के नोट स्पीकर टीपीएस खिल्लन डिस्ट्रिकगेस्ट लायंन एमएल अरोड़ा, लायंन जगदीश अग्रवाल, लायंन प्रदीप सिंघल, लायंन आरके चिल्लाना और लायंन आरपी हंस मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस मौके पर लायंन सतीश आहुजा रीजन चेयरपर्सन रीजन-3 और उनकी धर्मपत्नी सुनीता आहुजा का सभी लायंन मेंबरों ने फुल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।


 इस  मौके पर लायंन सतीश आहुजा रीजन चेयरपर्सन रीजन-3 ने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। वहीं कोराना काल में किए गए सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मुख्यतिथि लायंस नरगिस गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी लोगों को शपथ दिलाकर मानव कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने  का आदेश देते हुए अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से पिछला साला कोराना का गया है। उससे सबक लेते हुए इस साल यह फिर न फेले हम सब अपने आसपास जहां हम रहते है। वहां लोगों को कोराना न फैले उसकों लेकर जागरुक करना है। लोगों को समझाना है कि दो गज की दूरी बहुत है जरुरी और घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना है। लायंस नरगिस गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि आज  रीजनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है और सफल कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए लायंन सतीश आहुजा रीजन चेयरपर्सन रीजन-3 को बधाई देती है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: