Friday, 30 April 2021

फरीदाबाद में अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के मद्देनजर नोडल अधिकारी नियुक्त



फरीदाबाद, 30 अप्रैल। जिलाधीश यशपाल ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के आदेशों के अनुसार जिला भर के अस्पतालों कोविड-19 के उपचार के मद्देनजर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 संबंध में सख्त नियंत्रण और निरंतर सतर्कता बरतेंगे। इनमें एमसीएफ कमीश्नर जितेन्द्र यादव को ट्रेसिंग और संपर्क, एडीसी सतबीर मान को समन्वय सीएमओ के साथ और जिला औषधि पर नियंत्रक, जिला में कोविड-19 अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए एसडीएम बल्लभगढ अपराजिता को, ड्रग सप्लाई मैनेजमेंट के लिए एमसीएफ के ज्वाइंट कमीश्नर नवदीप नैन को, बेड मैनेजमेंट के लिए एमसीएफ के ज्वाइंट कमीश्नर प्रशांत अटकान को, सीटीएम मोहित कुमार को कोविड-19 से संबंधित दस्तावेज के लिए, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को जिला के सभी कोविड केयर सेंटर का दायित्व सौंपा गया है।

जिलाधीश यशपाल ने सभी अधिकारियों को उल्लिखित कार्यों के अनुसार काम सौंपा गया है। इसके अलावा कुछ अधिकारियों (ETO) को कोविड-19 के अस्पतालों में नियुक्त किया गया है, जो बिस्तर आदि के संबंध में अन्य प्रशासनिक तौर पर पूरी जानकारी रखेंगे। इनमें ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एनआईटी-3 में ईटीओ रुबल रवीश मोबाइल नंबर 7838313831, अल-फलाह अस्पताल धौज में ईटीओ रोशन मोबाइल नंबर 9416251322, पार्क अस्पताल, सेक्टर-10 में ईटीओ बृज मोहन मोबाइल नंबर 9416646309, एसएसबी अस्पताल, सेक्टर-20ए में ईटीओ राजेश शर्मा मोबाइल नंबर 9811332858, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल एनआईटी में ईटीओ रमेश कुमार मोबाइल नंबर 9810496722, एशियन अस्पताल, सेक्टर-21ए में ईटीओ सुग्रीव कुमार मोबाइल नंबर 9416586578, सर्वोदय अस्पताल, सेक्टर-8 में ईटीओ सुनील कुमार दहिया मोबाइल नंबर 9650839985, क्यूआरजी अस्पताल मेडिकेयर, सेक्टर-16 में ईटीसीओ सुनील कुमार गाबा मोबाइल नंबर 9811311773, मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-16 ए में ईटीओ विक्रम सिंह मोबाइल नंबर 9416004265 को लगाया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: