Monday 12 April 2021

रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली कुतुब द्वारा बजुर्गो को जरूरी सामान भेंट



नई दिल्ली, 12 अप्रैल। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली कुतुब द्वारा बदरपुर स्थित संत हरदयाल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित शेओज अनाथालय में बजुर्गो के लिए जरूरी सामान भेंट किया गया।

इस अवसर पर क्लब ने बुजुर्गो के स्वस्थ की जांच हेतु डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही।

इस मौके पर क्लब की प्रधान सुश्री वीना मल्होत्रा ने समाज के सभी वर्गो को बुजुर्गो की सहायता हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।

आपने कहा कि बुजुर्गो की सेवा हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारा नैतिक दायित्व है, जिसे हम सबको निबाहना चाहिए।


इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी सुश्री अल्पना हुड्डा ने बताया कि क्लब द्वारा बुजुर्गो के लिए जरूरत के समान तथा  सहायता हेतु कर्मबद्ध श्रृंखला में उपलब्ध कराया जाता है।

आपने बताया की बुजुर्गो के लिए दवाइया तथा भोजन के साथ साथ क्लब द्वारा कपड़े और मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराने के प्रयास जारी है।


इस मौके पर क्लब के क्लब  ट्रेनर  श्री अनिल मल्होत्रा ने आमजन से अपील की है की वे बुजुर्गो का सम्मान करे और उनके  अनुभव का लाभ उठाकर समाज में प्रेम और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर क्लब के सदस्य सर्वश्री ललित अस्थाना, संजीव नय्यर, महावीर हुड्डा, प्रदीप नागरथ सहित महिला सदस्य सुश्री पूनम नागरथ, गीता नय्यर,दीपा सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: