फरीदाबाद, 18 अप्रैल (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। कोरोना से बचाव हेतु जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत यहां प्रमुख सामाजिक संगठन भाटिया सेवक समाज में कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया।
भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि इस शिविर में 45 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन दी गई।
स. भाटिया ने वैक्सीनेशन लगाने वाले लोगों से आह्वान किया कि वे बार बार हाथ धोने और मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टैंस के नियमों की पालना अवश्य करें क्योंकि इसी से ही बचाव संभव है।
आपने बताया कि भाटिया सेवक समाज का यह 6वां कोविड वैक्सीन शिविर था जबकि इससे पूर्व 5 कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। आपने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी भाटिया सेवक समाज जनहित के कार्यों में इसी प्रकार तत्पर रहेगा।
कैम्प की सफलता के लिए भाटिया सेवक समाज के महासचिव श्री बी डी भाटिया व उनकी टीम विशेष रूप से सक्रिय देखी गई।
0 comments: