Friday 30 April 2021

तेजवंत सिंह बिट्टू ने की श्रीरामजी धर्मार्थ चिकित्सालय अस्पताल को खोलने की अपील


फरीदाबाद, 30 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू ने नगर निगम जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान को ज्ञापन सौंपकर श्रीरामजी धर्माथ अस्पताल को खोलने अपील  की है । उन्होंने जॉइंट कमिश्नर से तिकोना पार्क स्थित श्री रामजी धर्मार्थ अस्पताल को खोलने के लिए लिखित ज्ञापन देते हुए कहा नगर निगम प्रशासन ने कुछ महीने पहले उक्त अस्पताल सील कर दिया था। उन्होंने जॉइंट कमिश्नर को बताया श्रीरामजी धर्माथ अस्पताल मे 40-50 बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था है, जिसको खोलने से कोरोना से पीड़ित मरीजों को बचाया जा सकता है। तेजवंत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा प्याली चौक शमशान घाट में पीएनजी से चलने वाले शवदाह गृह को भी चालू किया जाना चाहिए जोकि कई वर्षो से बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएनजी से चलने वाले शवदाह गृह चालू होने से भी जनता को काफी लाभ पहुंचेगा। 

आप नेता ने कहा कि आज कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। इस महामारी में सभी राजनेताओं को राजनीति न करके जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी देश में इस समय एक विकराल रूप धारण कर चुकी है इसी के मध्य नजर आज आम आदमी पार्टी ने आज नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों को भी फेस मास्क लगाने चाहिए, ताकि अपने साथ दुसरों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना से बचाव के लिए सभी व्यापारियों को भी अपना सामाजिक दायित्व निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। कोरोना वायरस से जागरूकता ही बचाव का प्रमुख साधन है। उन्होंने कहा सभी को जरूरी एहतियात बरतने की आवश्यकता है, और इस बात को सभी लोग गंभीरता से लें। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में न फैल सके। इस मौके पर उनके साथ जोगिंद्र चंदीला, मंजू चौधरी, अनीता मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: