फरीदाबाद, 18 अप्रैल (रैपको न्यूज़)। प्रमुख औद्योगिक संस्थान एटॉप ऑटो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में गत दिवस आयोजित कोविड वैक्सीन शिविर में लगाया गया।
शिविर में 45 साल से अधिक श्रमिको एवम् स्टाफ के लोगो को वैक्सीनेशन की डोज दी गई।
इस मौके पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरमुख सिंह हरीश ने कहा कि आज देश भर में जो कोविड संक्रमित लोगो की संख्या में जो बढ़ोतरी हो रही है, जोकि चिंता का विषय है।आपने कहा कि कोविड वैस्कसीनेशन के साथ साथ मास्क और उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री हरमन हरीश ने कहा कि सभी वर्गों को एकजुट होकर व निजी स्तर पर जागरूकता द्वारा कोविड की रोकथाम हेतु कार्य करने चाहिए।
श्री हरीश ने बताया कि कोविड से परस्पर दूरी, बार बार हाथ धोने और मास्क के उपयोग से ही बचाव संभव है।
आपने कहा की वैक्सीनेशन उपरांत भी मास्क का उपयोग अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि एटोप ऑटो इसे पूर्व भी श्रमिको एवम् स्टाफ के कल्याण तथा सहायता हेतु तत्पर रहा है जिसे क्षेत्र में इस संस्थान की अलग पहचान है।
0 comments: