Wednesday 5 May 2021

सामाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों ने छबील दास भाटिया के निधन पर शोक व्यक्त किया



फरीदाबाद, 5 मई (Repco News)। फरीदाबाद में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री छबील दास भाटिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

सरब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव स. रविन्द्र सिंह राणा ने कहा है कि श्री भाटिया समाज के सभी वर्गों के लिए एक प्रेरणा थे, जिनकी कमी सदैव महसूस की जाएगी।

भाटिया सेवक समाज के प्रधान स. मोहन सिंह भाटिया के अनुसार समस्त वर्दीधारी संगठनों, भाटिया सेवा समाज व अन्य संस्थाओं के इतिहास में श्री छबील दास भाटिया सदैव अमर रहेंगे।

गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा एन एच एक के स. मंजीत सिंह चावला, जगपाल सिंह पिंटु, रविंदर सिंह, टीनू, चरणजीत सिंह काले, राजू के अनुसार समाज ने स्वर्गीय छबीलदास भाटिया से समर्पण की जो भावना सीखी वह आने वाले समय में भी सभी को प्रेरित करेगी।

पंजाबी सेवा दल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग, स. हरभजन सिंह, जगमोहन सिंह, काले सिंह सलूजा, दलजीत सिंह सभरवाल, परमजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, डी पी सिंह, सरबजीत सिंह, परवीन कुमार, दीपेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, विजय मेहरा, गुरमीत सिंह ने श्री छबीलदास भाटिया को श्रद्धांजलि देते कहा है कि सेवा व समर्पण भाव के लिए वे सदैव याद रखे जाएंगे।

स. नरेंद्र सिंह कंग के अनुसार स्वर्गीय छबीलदास भाटिया के सेवा के जो संस्कार उनके पुत्रों विशेषकर श्री  बी आर भाटिया में देखने को मिले हैं, वह वास्तव में समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है और सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।

आल इंडिया बनू बिरादरी के पूर्व प्रधान स. बहादर सिंह सबरवाल, पूर्व माहसचिव वेद भाटिया, जागृति रामलीला कमेटी फरीदाबाद, प्रभाती जत्था के सर्वश्री योगेश भाटिया, चन्नी भाटिया, समाजसेवी बी डी भाटिया,  गुरचरण भाटिया ने भी स्वर्गीय छबीलदास भाटिया के निधन को समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।

फरीदाबाद नगर निगम पार्षद सरदार जसवंत सिंह, समाजसेवी स. बरकत सिंह, राजा, गोल्डी, फरीदाबाद बार के पूर्व प्रधान एडवोकेट संजीव चौधरी, एडवोकेट सुरेन्द्र गेरा, एडवोकेट मनोज अरोड़ा, संजय भाटिया, प्रवेश मलिक, गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थानों से जुड़े लोगों ने भी स्वर्गीय छबीलदास भाटिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि श्री छबीलदास भाटिया का निधन आज यहां हो गया था, उनका अंतिम संस्कार आज अजरौंदी श्मशान घाट पर किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: