Wednesday 26 May 2021

कोरोना सेवा केंद्र में एकॉर्ड की टीम ने कोरोना संक्रमित हार्ट अटैक के मरीज का किया सफल इलाज


फरीदाबाद, 26 मई। सेक्टर-81 स्थित डीपीएस स्कूल में चल रहे कोरोना सेवा केंद्र में एकॉर्ड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमित हार्ट अटैक  के मरीज का सफल इलाज कर नया जीवन ‌दिया। इस मरीज ने डॉक्टर टीम का आभार व्य‌क्त किया। सीमित ससाधनों के साथ चल रहे कोरोना सेवा केंद्र में अब तक करीब 200 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ‌ऋषि गुप्ता ने बताया कि गुरुग्राम निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल केवल 58 प्रतिशत रह गया था। यह बेहद चिंता जनक बात थी, क्योंकि मरीज का ऑक्सीजन लेबल लगातार कम हो रहा था। इस कारण मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। गुरुग्राम के किसी अस्पताल में बेड न मिलने पर उन्हें 29 अप्रैल को ग्रेटर फरीदाबाद के डीपीएस स्थित कोरोना सेवा केंद्र में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान छाती में दर्द की शिकायत पर जांच में पता चला कि मरीज को हार्ट अटैक चल रहा है और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए तुरंत दूसरे अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन कहीं भी बेड का इंतजाम न होने के कारण मरीज को कोरोना सेवा केन्द्र में ही रखकर वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि गुप्ता की देखरेख में ह्दय रोग का इलाज शुरू किया गया। डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि करीब  28 दिन तक इलाज चलने के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। अब वह कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुका है। इसलिए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: