Thursday, 6 May 2021

प्लाज्मा डोनेट करके करे लोगो के जीवन की रक्षा : मनोज नासवा



फरीदाबाद 6 मई I बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में कोरोना महामारी को देखते हुए पुरे वार्ड 11 में सेनिटाइज़िन्ग की मशीन का काम चल रहा है वार्ड नंबर 11 के पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि नगर निगम की टीमों ने वार्ड 11 में मोर्चा संभाल रखा है और पूरी वार्ड में घर घर जाकर रोजाना अच्छी तरह से सेनिटाइज़िन्ग  कर रहे है I पार्षद मनोज नासवा ने फरीदाबाद वासियो से अपील की ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करे ताकि इस कोरोना महामारी मैं जो लोग बीमार है उनकी जीवन की रक्षा की जा सके और पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी को देखते हुए स्थानियो निवासियों से अपील की है कि कोई भी अपने घरो के आगे कूड़ा न इक्कठा होने दे और घरो के आगे साफ़ सफाई रखे व् अपने हाथो को बार बार धोए और घरो से काम के लिए ही निकले I इकोग्रीन ने घर-घर से कूड़ा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूकता अभियान तेज कर दिया है I 

कोरोना से बचाव को अपने अपने घरों में रहे अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई पर ध्यान दें नगर निगम की टीमें काम कर रही हैं जगह-जगह सैनिटाइजर  करवाई जा रहा है और व जो भी दुकान पर ग्राहक आता है वह 2 मीटर की दूरी पर रहे। और सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे व् दुकान के काउंटर पर भीड़  ना लगाए और घरो से बहार निकलते वक़्त मास्क अवश्य रूप से पहने एवं हाथों के दस्ताने पहने वह बार-बार सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें और कोई जरुरी काम हो तभी घर से निकले I

 


वार्ड 11 के नंबर 2 डिस्पेंसरी आज 18 से 45 उम्र के लगभग 250 लोगो और 45 से ऊपर लगभग 100 लोगो को वैक्सीन लगाई गई  और  सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा के सहयोग से लगाई जा रही है मनोज नासवा ने कहा कि इस कोरोना महामारी से छुटकारा जल्द मिलेगा और आशा चिकित्सक जल्दी ही इसमें सफल होंगे लेकिन तब तक कोविड-19 महामारी पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि सभी देशवासी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। 

मनोज नासवा ने कहा कि नगर निगम कर्मचारी इस वक़्त सैनिक की तरह काम कर रहे है और  वार्ड 11 में पुलिस विभाग की ओर से आवश्यक बेरिकेंटिंग व नाका लगाकर लोगों को आवागमन से रोका जा रहा है । कोरोना वायरस जैसी महामारी से लडऩे के लिए पूरा देश एकजुट होकर जूझ रहा है जिसमें अहम भूमिका मीडिया , डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस निभा रहे है । मनोज नासवा ने कहा कि मीडिया भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने घरों से बाहर निकल कर कोरोना की हर खबर आप लोगों तक पहुंचा रहा है ताकि आप सतर्क और सुरक्षित रहें। वही वह लोगों से अपील करती हैं कि यदि आपको कोरोना को लेकर कोई भी लक्षण है या आपको कोई जानकारी मिलती है तो कृपया आप नजदीकी स्वास्थ विभाग से संपर्क अवश्य करें I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: