Thursday 17 June 2021

वर्षा से पहले बल्लबगढ़ मोहना रोड नाले की सफाई के लिए दौरा


बल्लबगढ, 17 जून। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बडे भाई टिपर चंद शर्मा ने बारिस के मौसम से पहले बल्लबगढ़ मोहना रोड के साथ गुजरने वाले नाले की सफाई के लिए  दौरा किया और महावीर कालोनी में गंदगी से भरे नाले को तुरंत साफ करने में लिए निगम के अधिकारियों से बात की । नगर निगम की तरफ से मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर भेज कर नाले की सफाई का कार्य शुरू करा दिया।

 भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ की जनता ने जो जिम्मेदारी विधायक मूलचन्द शर्मा को  दी है उसे पूरा करने के लिए  यहाँ के विधायक एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा दिन रात विकास कार्य करा रहे हैं ताकि बल्लभगढ़ विधानसभा हरियाणा की नंबर वन विधानसभा बन सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद लोकसभा से सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  ने बल्लबगढ के विकास को चार चांद लगाए है। भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा कि आने वाले मौसम बरसात का है इसलिए बल्लभगढ़ के सभी नाले और नालियों की सफाई  नगर निगम द्वारा कराई जाएगी, सफाई होने से मच्छरों और बदबू से भी छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने महावीर कालोनी के स्थानीय लोगों से भी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर उनके साथ पारस जैन व अशोक शर्मा मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: