स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने बताया माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर के दिशा निर्देश अनुसार व माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट श्री निबराश एहमद के कुशल मार्गदर्शन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जरूरतमंद लोगों को फेस मास्क और राशन वितरण किया गया पैनल एडवोकेट श्री निबरास अहमद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा लोगो के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और माननीय न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों, समाजसेवको, लाभार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने व मास्क लगाने का जागरूकता गांवों गांवों पहुंचाने का आह्वान किया।
इस मौके पर रीटा शर्मा, विज्जू ठेकेदार, योगिता, मदन गोपाल आदि मौजूद थे।
0 comments: