फरीदाबाद, 30 जुलाई। दो दिवसीय "20 वीं ऑल हरियाणा राज्य सीनियर एवं मास्टर्स किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021' का आयोजन किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र एन. आई. टी. फरीदाबाद में दिनांक 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 'हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन' के तत्वाधान में 'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन' के द्वारा किया जा रहा है ! इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राज्य के लगभग 200 से अधिक खिलाडी (पुरुष एवं महिला ) वर्ग में भाग लेंगे।
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर ही दिनांक 26 से 29 अगस्त 2021 तक गोवा में होने वाली '25 वीं वाको इंडिया सीनियर एवं मास्टर्स राष्टीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021' के लिया खिलाडियों का चयन किया जायेगा।
0 comments: