Monday 26 July 2021

वी के मलिक को पत्नी शोक : अन्तिम अरदास 28 जुलाई को


फरीदाबाद, 26 जुलाई (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योग प्रबंधक श्री वी के मलिक (मेल्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) की पत्नी श्रीमती सरोज मलिक का आज यहां निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार यहां अजरौंदी श्मशान घाट पर किया। श्रीमती सरोज मलिक की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक व औद्योगिक संगठनों से जुड़े लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

श्रीमती सरोज मलिक के फूलों का चौथा 28 जुलाई 2021 बुधवार को प्रातः 6.30 बजे अजरौंदी श्मशान घाट पर होगा।

श्रीमती सरोज मलिक की अन्तिम अरदास चौथे की रस्म 28 जुलाई 2021 बुधवार को सांय 4 से 5.00 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सैक्टर 15 फरीदाबाद में होगी।

उल्लेखनीय है श्रीमती सरोज मलिक धार्मिक संस्कारों से जुड़ी महिला थी और अपने मधुर स्वभाव के कारण विशेष पहचान रखती थी।

रैपको न्यूज़ परिवार श्रीमती सरोज मलिक के निधन पर शोक व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और श्री वी के मलिक व उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सांत्वना प्रदान करे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: